समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने साइबर गिरोह के ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने डी-मार्ट (D-Mart), बिग बास्केट (Big Basket) और बिग बाजार (Big Bazaar) की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ रुपये की ठगी कर ली. ठग इन वेबसाइटों के जरिए खरीदारों को लुभाने के लिए सस्ती दरों पर उत्पाद बेचने की पेशकश करते थे. ठग भुगतान के दौरान भोले भाले ग्राहकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी इकट्ठा करते और उसी जानकारी से बैंकों से पैसा निकल लेते.
एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजीव दीक्षित ने इस मामले में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर की साइबर हेल्पलाइन टीम ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन्होंने ठगी के लिए बिग बाजार, डी-मार्ट, बिग बाजार जैसी नामी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाईं. अधिकारी बताया कि गिरोह के सदस्य गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के निवासी हैं, जिन्होंने ना सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के साथ ठगी कि बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों को अपना शिकार बनाया.
कौन हैं ठग?
मामले में जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ठगी के आरोप में गिरफ्तार लोगों की पहचान विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तलन, सलमान खान, संतोष मौर्य और मनोज मौर्य के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिले तीन लेपटॉप, चार मोबाइल, दो डेबिड कार्ड और 11 हजार रुपये कैश के अलावा हुंडई आई10 को सीज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ बिसरख पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420, 406 और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.