माधुरी दीक्षित के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा को लेकर Netflix को भेजा लीगल नोटिस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मार्च। बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनियाभर में हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित के खिलाफ एक अमेरिकी शो में अपमान जनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा गया है. नेटफ्लिक्स को ये नोटिस राइटर और पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने भेजा है, जिसमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के एक एपिसोड को हटाने की मांग की गई है. ‘द बिग बैंग थ्योरी’ सीजन 2 के पहले एपिसोड में एक्टर कुणाल नैय्यर ने ‘राज कूथरापल्ली’ का किरदार निभाया है, जो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनक कमेंट का इस्तेमाल करता है.

लीगल नोटिस में मिथुन विजय कुमार ने कहा है कि शो के किरदार राज कूथरापल्ली द्वारा किया गया कमेंट न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि इस आधार पर मानहानि का केस भी किया जा सकता है. नोटिस में कहा गया है कि इस तरह के कंटेंट का समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, खासकर महिलाओं के खिलाफ ये रूढ़िवाद को बढ़ावा देता है. कानूनी नोटिस की मांग है कि नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म से एपिसोड को तुरंत हटा दे. अगर वो ऐसा नहीं करता तो उस पर महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. इस लीगल नोटिस को मुंबई स्थित नेटफ्लिक्स के ऑफिस में भेजा गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.