समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 मार्च। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत उत्तर पश्चिम भारत में आज शाम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। विभाग ने कहा है कि कल हिमाचाल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मध्य भारत के लिए विभाग ने अगले दो दिन शुष्क मौसम और उसके बाद मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 24 से 26 मार्च तक बारिश, आंधी या ओलावृष्टि की संभावना जताई है। दक्षिण भारत में तेलंगाना, केरल और भीतरी कर्नाटक में कल से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में दो दिनों तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। देश के पूर्वी हिस्सों में इस महीने की 26 तारीख से फिर से बारिश और गरज के साथ आंधी चलने का अनुमान है।
