पेरिस में पेंशन सुधारों पर संसद में वोट न कराने के विरोध में सुरक्षाबलों- प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 मार्च।फ्रांस की राजधानी पेरिस में पेंशन सुधारों पर संसद में वोट न कराने के सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदर्शनकारियों की कल लगातार तीसरी रात सुरक्षाबलों के साथ झड़पें हुईं। नेशनल असेंबली की इमारत के नजदीक प्रदर्शन पर रोक लगाने के बाद प्‍लेस डी इटैली पर लगभग चार हजार लोग इकट्ठे हुए। ये लोग शुक्रवार रात को हुई झड़पों पर रोष व्‍यक्‍त कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी के फव्वारे छोड़े और 73 लोगों को गिरफ्तार किया। इस बीच मंत्रियों ने संसद के निचले सदन में विपक्षी पार्टियों द्वारा पेश दो अविश्‍वास प्रस्‍तावों को अनदेखा कर बृहस्‍पतिवार को आदेश जारी कर अपनी योजना को मंजूरी दे दी। इन प्रस्‍तावों पर कल दोपहर बाद चर्चा होनी थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.