मुम्बई पर कर्नाटक सरकार के दावे को बरदाश्त नहीं किया जायेगा- देवेन्द्र फडणवीस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 28दिसंबर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि मुम्बई पर कर्नाटक सरकार के दावे को बरदाश्त नहीं किया जायेगा। आज विधानसभा में श्री फडणवीस ने कहा कि कर्नाटक सरकार को उनके दावे की निंदा करते हुए एक पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ हुई उनकी बैठक में यह फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पर कोई नया दावा या बयान नहीं देंगे। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और कांग्रेस के एक नेता सहित राज्य के नेताओं द्वारा हाल में दिया गया बयान और दावा गलत और भिन्न है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक में लिए गए निर्णय का स्पष्ट उल्लंघन है। श्री फडणवीस ने कहा कि मुम्बई महाराष्ट्र के साथ रहेगी। उन्होंने कर्नाटक सरकार को आगाह किया कि अगर इस तरह के बयान दिए जाते रहे तो ये दोनों राज्यों के संबंधों के लिए अच्छा नहीं होगा। श्री फडणवीस ने मांग की कि श्री शाह को कर्नाटक के उन नेताओं को फटकार लगानी चाहिए जो महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को हवा दे रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.