रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायस प्रेसिडेंट ने ऐशो आराम का किया त्याग, जैन दीक्षा लेकर बने सन्यासी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर। जहां एक तरफ ऐशो आराम की जिदंगी पाने के लिए लोग क्या क्या नही करते है कोई मेहनत करता है तो कोई लुट बस किसी तरह पैसा कमाने की होड में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार है वहीं ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा है रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायस प्रेसिडेंट का सन्यास लेना। जी हां रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अम्बानी के राइट हैंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट, श्री प्रकाशभाई शाह मुंबई में विगत 25 अप्रैल को जैन दीक्षा लेकर सन्यासी बन गए है। इस महानायक ने पुनः सिद्ध किया कि पैसा सब कुछ नहीं होता है, ज्ञात हो कि इनकी सेलरी 75 करोड रूपया सालाना है।

जिस देश मे भारत की संस्कृति को बार बार घायल करने वाले अमिताभ बच्चन जैसे धन के भूखे लोग रहते हैं, उसी देश मे ऐसे ऐसे महानायक भी है, सोच सोचकर मन श्रद्धा से भर उठता है।

उन्होंने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया कि पैसा सब कुछ नहीं होता। इंसान वहीं कामयाब होता है जो कि शांति और सुखी जीवन व्यतीत करने में ही विश्वास रखता है। करोड़ों की कमाई के बावजूद, लक्जरी लाइफ जीते हुए भी उन्होंने सब त्याग कर सन्यास को अपना लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.