देश और समाज के लिए खतरनाक है PFI के मंसूबे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। PFI पर छापे के बाद NIA की जांच में नित नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे है जो कि देश और समाज के लिए अत्यंत गम्भीर है. खुलासों से साबित हो रहा है कि PFI के मंसूबे कितने खतरनाक है.

NIA की जांच में pfi के प्लान का खुलासा हुआ. जिसमें 2047 तक देश को इस्लामिज्म मुल्क बनाने के लिए सिलसिलेवार संगठन के प्लान क्या थे.

1. पढ़े लिखे और सम्पन्न हिन्दू pfi के साथ नही आएंगे इसलिए pfi के टार्गेट पर कम पढ़े लिखे पिछड़े हिन्दू थे. जिन्हें भड़काकर अपने साथ करने की योजना पर pfi लंबे समय से कार्य कर रहा था.

2. जहां मुसरीम आबादी अधिक है वहां नेटवर्क मजबूत करना.

3. मुसरीम और sc/st, ओबीसी में भावना भरना कि वे देश में दोयम दर्जे के लोग है.

5. मुसरिमो के दिमाग में ये बैठाना कि अभी उनकी स्थिति अंग्रेजो के वक्त से भी खराब है.

6. 50% sc/st obc, 10% को संगठन से जोड़ना. जो सीधे संगठन से ना जुड़े उसे मैग्जीन सोशलमीडिया से जोड़ना.

● PFI के कुछ बेहद खतरनाक प्लान जो हाल ही में विभिन्न आंदोलन में देखे भी गए.

7. हिंसा का इस्तेमाल अपनी ताकत दिखाने व बहुसंख्यक को डराने के लिए करना. जो कैडर अच्छा करे उसे हथियार चलाने व बम बनाने की . फिजिकल एजुकेशन के नाम पर मुसरीम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देना.

9. इस्लामिक मुल्क बनाने के मंसूबे पर पर्दा डालने के लिए राष्ट्रीय ध्वज, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करना.

10. एक्जीक्यूटिव और ज्यूडिशरी में ज्यादा से ज्यादा दखल बनाना. पुलिस और आर्मी में अधिक से अधिक अपने लोगो की भर्ती करवाना.

11. जब पर्याप्त कैडर और हथियार हो जाए तब इस्लामी सिद्धांतो के आधार पर नए संविधान की घोषणा करना.

● खाड़ी के देशों से होती है बड़ी फंडिंग. PFI के नेता अक्सर जाते है UAI.
● हज के नाम पर होती है फंडिंग.

केवल भारत ही नही बल्कि दुनियाभर में PFI की ब्रांचेज.

1. ओमान में सोशल फोरम नाम से है संगठन. Pfi की केरल शाखा NDF के जरिये हुई हवाला से 44 लाख की फंडिंग.
2. कुवैत में KISF नाम से संगठन एक्टिव.
3. तुर्की में स्टूडेंट्स कर रहे फंडिंग.
4. एक और खाड़ी के देश pfi एक और संगठन CF(कल्चरल फोरम) नाम से चल रहा है. जिसमें मलयाली लोग जुड़े है. ये संगठन ISIS के समर्थक बताए जाते है. ओमान में तीन संगठन IFF ISF और ISF कतर में रह रहे भारतीयों से PFI SDPI से समर्थन जुटाता है.

ये है PFI के खतरनाक मंसूबे.. जो कि NIA की प्रारंभिक जांच में निकलकर सामने आया है.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.