अन्ना हजारे ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, बोले- ‘आप भी सत्ता के नशे में डूब गए..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सियासी गुरू कहे जाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार की शराब नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने को कहा है. उन्होंने शराब की दुकाने खोले जाने को लेकर केजरीवाल के आचरण पर भी सवाल उठाया है.

अन्ना हजारे ने दिल्ली दिल्ली की आबकारी नीति और कथित शराब घोटाले पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने शराब से जुड़ी समस्याओं पर उन्हें सुझाव भी दिया है और शराब की दुकानों को तुरंत बंद करने को भी कहा है. अन्ना ने चिट्ठी अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी कथनी और करनी में फर्क है.

अन्ना ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘आपने ‘स्वराज’ नाम की किताब में बड़ी आदर्शवादी बातें लिखी थीं, तब आपसे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन राजनीति में जाकर और मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं. ऐसा लगता है.’ अन्ना ने अपनी चिट्ठी में लिखा – ‘जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो, ऐसा लग रहा है.’

अन्ना हजारे ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘आपकी सरकार ने नई शराब नीति बनाई. आपकी शराब नीति से ऐसा लगता है जैसे शराब की बिक्री और शराब पीने को बढ़ावा मिल रहा है. गली-गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा रही हैं. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सकता है. यह बात जनता के हित में नहीं है.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.