टी20 विश्‍व कप 2022 के लिए यूएई रवाना हुई टीम इंडिया, 28 को पाकिस्‍तान से होगा बड़ा मुकाबला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त। एशिया कप 2022 की शुरुआत होने में अब केवल चार दिन का ही वक्‍त बचा है. ऐसे में भारतीय टीम ने मंगलवार को यूएई के लिए रवाना हुई। भारतीय खिलाड़ी सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए.

एशिया कप 2022 की शुरुआत वैसे तो 27 अगस्‍त को हो रही है लेकिन भारत को अपना पहला मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ 28 अगस्‍त को खेलना है. इस बार दोनों चीर प्रतिद्वंदियों के बीच इस टूर्नामेंट के दौरान तीन मैच होने की संभावना है. जिम्‍बाब्‍वे टूर का हिस्‍सा उपकप्‍तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और आवेश खान भी आज शाम तक यूएई पहुंच जाएंगे. तीन दिन प्रैक्टिस करने के बाद भारतीय टीम पड़ोसी देश का सामना करेगी. उधर, पाकिस्‍तान की टीम भी यूएई पहुंच गई है.

भारत और पाकिस्‍तान की टीमें केवल विश्‍व कप और एशिया कप जैसे आयोजनों में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. दोनों देशों के बीच खराब रिश्‍तों के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. कम क्रिकेट होने के कारण ऐसे में जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो फैन्‍स के बीच एक अलग ही प्रकार का उत्‍साह होता है. बीते साल टी20 विश्‍व कप के दौरान आखिरी बार पाकिस्‍तान ओर भारत के बीच क्रिकेट मैच हुआ था. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की थी. इस बार भारत रोहित के नेतृत्‍व में मैदान में उतर रहा है. ऐसे में टीम अलग ही रंग में नजर आएगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.