महाराष्ट्र में हुआ विभागों का बंटवारा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को मिला गृह और वित्त विभाग; जानें किसे मिला कौन सा विभाग….

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14अगस्त। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का भी बंटवारा हो गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शहरी विकास संभालेंगे. जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग तो सुधीर मुनघनीतवार को वन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
मु्ख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने अपने पास कई विभाग रखे हैं। उन्होंने अभी ऐसे कई विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए हैं। उनके पास जो विभाग है उनमें शहरी विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सामान्य प्रशासन, प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, लोक निर्माण (सार्वजनिक परियोजनाएं), परिवहन, विपणन, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता, राहत एवं पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, मृदा एवं जल संरक्षण, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, अल्पसंख्यक और वक्फ के साथ-साथ अन्य विभाग अपने पास ही रखे हैं।

जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
1. राधाकृष्ण विखे पाटिल – राजस्व विभाग और पशुसंवर्धन विभाग
2. सुधीर मुनगंटीवार – वन, सांस्कृतिक और मत्स्य विभाग
3. चंद्रकांत राधा पाटिल – उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा, वस्त्रोद्योग
4. विजय कुमार गावित – आदिवासी विकास विभाग
5. गिरीश महाजन – ग्राम विकास विकास
6. रवींद्र चव्हाण – लोक निर्माण विभाग
7. गुलाब राव पाटिल – जल संसाधन और स्वच्छता विभाग
8. संजय राठौड़ – अन्न और औषधि विभाग
9. संदीपन भुमरे – बंदरगाह और खनिज विभाग

बाद में फिर मंत्रिमंडल विस्तार होगा. भाजपा ने मुंबई से लोढा को शामिल किया है, जबकि शिंदे गुट ने वहां से किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया. मुंबई महानगरपालिका के चुनाव इस साल होने हैं.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.