राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी और शरद पवार भी आए नजर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जून। राष्ट्रपति चुनाव के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस मौके पर विपक्षी खेमे ने शक्ति प्रदर्शन किया. इससे पहले NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया था. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू के साथ भारतीय जनता पार्टी समेत गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. बता दें कि नामांकन के दौरान यशवंत सिन्हा संग राहल गांधी शरद पवार समेत कई नेता थे.

यशवंत सिन्हा जब नामांकन करने पहुंचे इस दौरान उनके साथ विपक्षी खेमे से राहुल गांधी, शरद पवार, शरद पवार, अखिलेश यादव, फारुख अब्दुला, सीताराम येचुरी समेत कई नेता पहुंचे थे.

द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को नामांकन भरा. इस दौरान NDA गठबंधन के कई नेता उनके साथ पहुंचे थे. इन नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई अन्य पार्टियों के नेता भी पहुंचे थे. बिल्कुल इसी अंदाज में विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन किया है.

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.