लखनऊ से दिल्ली के बीच 10 मई से चलने वाली है सबसे सस्ती एसी ट्रेन, बस इतना किराया चुकाना पड़ेगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 1 मई। लखनऊ और दिल्ली के बीच रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। पिछले कई महीनों से रेलवे डिपो में खड़ी डबल डेकर ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने का फैसला लिया गया है। भारतीय रेलवे के इस फैसले से अब लखनऊ से दिल्ली के बीच यात्री कम पैसे में इस एसी चेयर कार में सफर कर सकेंगे।

10 मई की तारीख तय की गई

तेजस एक्सप्रेस के लखनऊ-दिल्ली के बीच दौड़ने के बाद डबल डेकर ट्रेन का परिचालन रोक देना पड़ा था लेकिन अब यह फिर से पटरी पर लौट आएगी और इसके लिए 10 मई की तारीख तय की गई है। 10 मई 2022 को डबल डेकर ट्रेन का परिचालन लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू हो जाएगा।

सप्ताह में चार दिन यह ट्रेन चला करेगी

सप्ताह में चार दिन यह ट्रेन चला करेगी। 12583 नंबर की डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। यह बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 12 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

12584 नंबर की डबल डेकर ट्रेन दिल्ली से 2.05 मिनट पर रवाना होगी

12584 नंबर की डबल डेकर ट्रेन दिल्ली से 2.05 मिनट पर रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली होते हुए रात 10 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को डबल डेकर ट्रेन का परिचालन होगा।

तेजस और शताब्दी की अपेक्षा इस ट्रेन का टिकट सस्ता

इस एसी चेयर कार ट्रेन के फिर से चलने का इंतजार यात्री कर रहे थे। तेजस और शताब्दी की अपेक्षा इस ट्रेन का टिकट सस्ता है। डायनेमिक फेयर सिस्टम वाले तेजस कॉरपोरेट ट्रेन है और उसका टिकट शताब्दी से भी ज्यादा महंगा है। शताब्दी में भी डायनेमिक फेयर सिस्टम लागू होने की वजह से इसका टिकट 1000 रुपए से ज्यादा ही रहता था। वहीं डबल डेकर ट्रेन में यात्री 500 से 600 रु में लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर कर लेते थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.