भारत की स्वतंत्र विदेश नीति का इमरान खान ने माना लोहा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

इस्लामाबाद, 21 मार्च। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक रूप से भारत की स्वतंत्र विदेश नीति का लोहा माना है। खान ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत रूस से तेल आयात कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के धुर विरोधी इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रैली में भारत की विदेश नीति की जमकर सराहना की।

अमेरिका और यूरोप के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल आयात कर रहा भारत

उन्होंने कहा कि वह भारत की स्वतंत्र विदेश नीति को सलाम करते हैं जो उसके अपने लोगों के लिए है। पाकिस्तान पीएम ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी यूरोपीय देशों ने रूस के खिलाफ तमाम प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बावजूद भारत रूस से तेल का आयात कर रहा है और क्वाड में अमेरिका का सहयोगी भी बना हुआ है।

क्वाड भारतअमेरिकाजापान और आस्ट्रेलिया का संगठन

क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया का संगठन है, जिसका मकसद हिंद प्रशांत क्षेत्र में आपसी हितों की सुरक्षा करना है। भारत से अपनी विदेशी नीति को जोड़ने की कोशिश की अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान ने भारत की विदेश नीति से अपनी विदेश नीति को जोड़ने की कोशिश भी की।

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को होना है मतदान

खान ने कहा कि उनकी सरकार की विदेश नीति भी पाकिस्तान के लोगों के लिए है। उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी के सामने घुटने नहीं टेके हैं और न ही अपने देश को ही किसी के आगे झुकने दूंगा।’ इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को मतदान होना है।

ईयू ने रूस के खिलाफ सहयोग मांगा था

विदेश संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करने की परंपरा को एक बार फिर तोड़ते हुए इमरान ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के राजनयिकों ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन मांगा था, लेकिन उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया था। उन्होंने कहा कि ईयू का अनुरोध मानने से पाकिस्तान को कुछ भी फायदा नहीं होता।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.