कानपुर की मेयर ने तोड़ा नियम, वोट देते सार्वजनिक की फोटो, एफआईआर दर्ज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचारा सेवा

कानपुर, 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को चल रहे मतदान के दौरान कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने की जानकारी दी है। डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

तस्वीर में एक दल को मतदान करते हुए दिख रही

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयर पांडेय पर मतदान के दौरान ईवीएम में वोट देते हुए अपनी तस्वीर सार्वजनिक करने का आरोप है। तस्वीर में वह एक दल को मतदान करते हुए दिख रही हैं। इस पर कानपुर की जिला नर्विाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पांडे द्वारा शहर के हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने की जानकारी मिली है। इस पर नर्विाचन नियमों के तहत कार्रववाई की जायेगी।

नर्विाचन नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील

पांडे ने मतदाताओं से नर्विाचन नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की है। गौतलब है कि मतदान करते हुये ईवीएम की फ़ोटो खींचना, निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है। इस बीच कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 121 पर मतदाताओं द्वारा किसी दल के लिये किये गये मतदान के एवज में किसी अन्य दल की पर्ची निकलने की शिकायत की गयी। इस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने नर्विाचन आयोग से संज्ञान लेने की अपील कर इसे दुरुस्त करने की मांग की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.