कोरोना की भेंट चढ़ा ओलंपिक, उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मात्र 44 भारतीय खिलाड़ी 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश के सभी त्योहारों और कार्यक्रमों की बलि दे दी जा रही है। कोरोना के कारण ही एक साल की देरी से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों में कड़ी सावधानी बरती जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को इन खेलों के उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें भारत के 44 खिलाड़ी ही इसमें भाग लें पाएंगे।

बता दें कि जिन खिलाड़ियों की अगले दिन प्रतिस्पर्धा है, उन्हें पहले ही समारोह से परे रहने के लिए कह दिया गया है। छह अधिकारियों के साथ भारत का 50 सदस्यीय दल ही उद्घाटन समारोह में होगा।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम ऐसी स्थिति पैदा करना नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ियों के संक्रमित होने का डर हो. इसी वजह से उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और अधिकारियों कम करके 50 रखने का ही फैसला किया गया है।

कोचों और दल प्रमुख से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया. भारत के 125 से अधिक खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं और भारतीय दल में 228 सदस्य हैं, जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.