मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान, 26 जुलाई से मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 20जुलाई। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। राज्य में 26 जुलाई से स्कूलों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं एव छात्रावास खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 9वीं और 10वीं की कक्षाएं 5 अगस्त से शुरू की जाएंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगे। कक्षाओं के खोले जाने के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे।

सीएम ने जानकारी दी है कि कक्षा 12वीं के लिए कोचिंग सेंटरों को 5 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकेगा साथ ही सभी कोचिंग सेंटरों को कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। परिस्थितियों के अनुसार महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि स्कूलों व महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का अभियान चलाकर 100 प्रतिशत तक टीकाकरण किया जाएगा साथ ही अधिक से अधिक विद्यार्थियों का भी टीकाकरण किया जाएगा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.