समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। कोरोना महामारी के बीच देश में प्राकृतिक आपदा ने भी कोहराम मचाया है। देश के कई इलाकों में पहुंच चुके मॉनसून और कई इलाकों में मॉनसून का ना होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
प्राकृतिक आपदा ने भी कोहराम मचा कर रखा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान व कई अन्य स्थानों पर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। यूपी में आकाशीय बिजली गिरने अलग अलग जगहों पर 18 लोगों की मौत हो गई है। फिरोजबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद तेज बारिश हुई लेकिन इस दौरान आकाशीय बिजली के कारण लोगों की मौत हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं खेतों में मवेशियों को चरा रहे लोगों के मवेशियों पर भी बिजली कहर बनकर टूटा है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण 42 बकरियों और एक गाय की भी मौत हो गई है।
तो वहीं राजस्थान में बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद आई बारिश ने भारी क्षति पहुंचाई है. यहां एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं जयुपर में 16 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है. बता दें राजस्थान में 7 बच्चों की आकाशीय बिजली के कारण मौत हो गई. वहीं कोटा जिले के कनवास गांव में 4, धौलपुर में 3 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि राज्य का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है।
झारखंड में भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है।
आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें
आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं. इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है.तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हो।
किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं ।