कांग्रेस के गांधी परिवार के टीकाकरण के सवाल पर भड़के सुरजेवाला, कही ये बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। जहां एक तरफ लगातार कांग्रेस कोरोना और टीकाकरण को लेकर बीजेपी पर हमलावार है वहीं कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले चुकी हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने टीके की पहली खुराक ले ली है और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोविड से पूरी तरह सेहतमंद होने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर टीका लगवाएंगे।
तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार पर निशाने भी साध रही है। बता दें कि पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को बेवजह के मुद्दे गढ़ने की बजाय सभी भारतीय नागरिकों का टीकाकरण कराने के ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए।
सुरजेवाला ने बताया, ‘‘फिजूल के मुद्दे गढ़ने की बजाय मोदी सरकार को रोजाना 80 लाख से एक करोड़ भारतीय नागरिकों को टीका लगवाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि 31 दिसंबर, 2021 तक 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा हो सके।’’

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘कोरोना वायरस की दूसरी लहर में भारत के लोगों को निराश करने के बाद इस सरकार का यही राजधर्म बनता है कि वह सभी लोगों का टीकाकरण करवाए.’’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘हर्षवर्धन भारत के स्वास्थ्य मंत्री हैं और उन्हें यह जानना चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष कोविशील्ड की दो खुराकें ले चुकी हैं।’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.