भारत में कोरोना ने तोडें वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरे दिन फिर मिले 3 लाख से ज्यादा नए केस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल। देश में कोरोना की दूसरी लहर भयानक होती जा रही है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि देश में गुरुवार को 3.2 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जहां बुधवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या 3.15 लाख से ज्यादा थी। इसके साथ ही कोरोना ने भारत में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है क्योंकि किसी भी देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामले नहीं मिले थे।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना टीका लगने के बाद संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की है, जिसके अनुसार, टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 ने कोवाक्सिन की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए हैं तो वहीं 17,37,178 में से 695 दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए हैं।
देश के दस राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कोरोना के मामलें सबसे ज्यादा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.