पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, ट्विटर पर फैंस को दी जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 मार्च।
तमाम दिग्गजों के बाद अब महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुद ट्विटर के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। बता दें सचिन तेंदुलकर के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, “हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।”

 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.