एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और सफाई कर्मी को लगाया गया टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बजाई ताली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जनवरी।
आज से भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की है। पीएम ने कहा कि ये भारत के लिए गौरव का दिन है, कोरोना वायरस के दौरान भारत ने बेहद तकलीफें सहीं। कई लोगों ने दुनिया छोड़ दी। इसके बाद भी लोगों ने धैर्य नहीं खोया, हिम्मत नहीं खोई।

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली के एम्स से हुई। पहला टीका एक डॉक्टर को लगाया गया. इसके बाद दूसरे नम्बर पर एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया को दूसरा टीका लगाया गया है. टीकाकरण होते ही तालियाँ बजाई गईं. तीसरा टीका नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल को लगाया गया।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स भी मौजूद रहे। डॉ. हर्षवर्धन ने टीका लगते ही ताली बजाई। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ये वैक्सीन नहीं बल्कि देश के लिए संजीवनी है। लोगों को अफवाहों से बचना होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.