सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को दी सलाह, बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में समय का रखें ध्यान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अहम सलाह दी है। तेंदुलकर ने कहा कि कोहली को एडिलेड में हो रहे पिंक बॉल टेस्ट के दौरान समय का खास ध्यान रखना होगा और उसकी के हिसाब से रणनीति बनानी होगी।

तेंदुलकर ने कहा, “मैंने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में जो देखा है, वो ये कि आपको घड़ी का खास ध्यान रखना होता है। जब भी सूरज ढल रहा होता है और तापमान गिर रहा होता है और ओस आने से पहले जब घास ठंडी होती है, तब आपको अतिरिक्त मूवमेंट मिलता है। इस समय आप ना केवल गेंदबाज को बल्कि स्थिति को भी सम्मान देते हैं।”

बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक केवल एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला है और वो भी घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट टीम के लिए नई चुनौती है।

इस पर उन्होंने कहा, “पिंक बॉल टेस्ट में, आपका पहला सेशन ऐसा होता है जहां आप ज्यादा खतरे उठाते हैं और आक्रामकता से खेलते हैं। शायद ऑस्ट्रेलिया में कोलकाता के मुकाबले सूरज देर से ढलेगा। कोलकाता में, मुझे लगता है कि 4:30-6:30 के बीच का समय अहम था जहां बल्लेबाजों को ना केवल गेंदबाज और हालात का सम्मान करना था, बल्कि अहम साझेदारियां भी बनानी थी। और एक बार गेंद गीला हो जाता है तो फिर आप शॉट लगा सकते हैं।”

तेंदुलकर ने आगे कहा, “शायद दूसरे सेशन के आखिर में और आखिरी सेशन के शुरू होने से पहले ये फेस आएगा जहां गेंद अतिरिक्त हरकत करेगी और आपको अपनी आक्रामकता को रोकना होगा और अनुशासन के साथ खेलना होगा।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.