इराक में एक दिन में 21 लोगों को दी गई सजा-ए मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर।

इराक में आतंकवाद से जुड़े मामले में दोषी करार दिए गए 21 लोगों को सोमवार को मौत की सजा दी गई. किसी देश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मौत की सजा देने का ऐसा मामला बहुत कम देखने को मिलता है. इन सभी को इराक की कुख्यात जेल नसीरियाह में दिया गया।

इस सभी लोगों को 2005 के आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार दिया गया था. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इन लोगों ने क्या अपराध किया था।

Nasiriyah जेल इराक के दही क्वार प्रांत में है. देश में यह एक मात्र जेल है जहां मौत की सजा दी जाती है।

पहले इस जेल में इराक के तनाशाह रहे सद्दाम हुसैन के कार्यकाल के दौरान बागियों को मौत की सजा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. वैसे 2006 में इसी जेल में सद्दाम को भी मौत की सजा दी गई. अमेरिका और उसके मित्र देशों ने 2003 में सद्दाम हुसैन को इराक की सत्ता से बेदखल कर दिया था।

2017 में इस्लामिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद से इराक ने अब तक बड़ी संख्या में अपने ही नागरिकों को मौत की सजा दी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.