बलिया, 28 सितंबर 2020। एक युवक की हत्या उसके प्रेमिका के परिजनों ने बड़ी बेरहमी से लाठी-ड़डों से पीटकर कर दी। मामला बलिया के गोपालपुर का है जहां युवक की हत्या हुई। युवक के पिता ने लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। गोपालपुर निवासी प्रमोद कुमार ने तहरीर में लिखा है कि उनके पुत्र राकेश कुमार राम का प्रेम-प्रपंच एक युवती से था। मामला सामने आने पर परिजनों ने समझा-बुझा कर समझौता करा दिया था। लेकिन रविवार की रात युवती के परिजनों ने राकेश को अपने घर बुलाकर बुरी तरह पिटाई की और जब उसकी हालत खराब हो गई तो युवती के परिजनों ने फोन पर कहा कि तुम्हारा लड़का हमारे घर के पास पड़ा है। युवक के पिता ने बताया कि हम लोग उसे लेकर इलाज के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

Prev Post
बॉम्बे हाइकोर्ट ने बीएमसी से पुछा- क्या इतनी तेजी से दूसरे मामलों में भी कार्रवाई करते हो
Next Post