अनामी शरण बबल
नयी दिल्ली। भारत में राजनीतिक का खेल अजीबोगरीब है। क्या आप जानते हैं कि भारत में कुल कितने राजनीति दल है ? देश में लगातार बढ़ती बेकारी की तरह ही भारत में राजनीतिक दलों की तादाद की संख्या देखकर हैरानी होती है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या इस समय 2293 दलों की है। एक सौ से अधिक दलों के आवेदन आयोग के पास पंजीकरण के लिए लंबित है। चुनावी आचार संहिता लागू हो जाने के कारण लंबित दलों के पंजीकरण की प्रक्रिया चुनाव समापन के बाद ही संभव है। नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहलए चुनाव से पहले जून से सितंबर के दौरान दो चरणों में 108 राजनीतिक पार्टियों का पंजीकरण किया गया। पहले चरण में 50 और दूसरे चरण में 58 नयी पार्टियों का पंजीकरण किया गया। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में समाप्त हुआ। पिछले तीन माह दिसम्बर से फरवरी के बीच नवीन पंजीकरण के लिए करीब एक सौ दलों का पंजीकरण आवेदन लंबित है। इतनी पार्टियों के आवेदन को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस दौरान के लंबित आवेदनों को फिलहाल पंजीकृत करने की प्रक्रिया को टाल दिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद ही सबकी वेरीफिकेशन के बाद ही पंजीकृत किया जाएगा। संभव है कि लोकसभा चुनाव के बाद नवीनतम पंजीकरण के नियम कानून को और अधिक सख़्त किया जाएगा। देखें चुनाव आयोग की सख्ती के बाद क्या नयी पार्टियों के नाम पर नेताओ की फौज बनने बनाने वाली इस फैक्ट्री पर कोई लगाम लगनी संभव है।