राजस्थानः बीकानेर में लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश।
जयपुर/ बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर के आसपास खुले आसमान मे भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास हुआ है। बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने धुंआ और धूल के गुबार के साथ ही दो पायलटों को पैराशूट से नीचे उतरते देखा।
बीकानेर जिला कलेक्टर ने हादसे की पुष्टि करते हुए मौके पर राहत और बचाव दल पहुंचने की बात कही है। हालांकि फिलहाल वायु सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि एयरबेस से उडान भरने के साथ ही इंजन में आग लग गयी। थोड़ी देर के बाद पायलटों को इंजन में लगी आग को संभालना मुश्किल जान पड़ा विमान में लगी आग तेजी से फैलने लगी तो अपनी जान बचाने के लिए पैराशूट का सहारा लिया। कोई 10 मिनट के अंदर चक्कर खाकर विमान धू धू करके जमीनदोज हो गया। इसके पायलट सकुशल नीचे उतरने में सफल रहे। ।।