हिमाचल के नौणी स्कूल देश के सभी शहीदों के बच्चों को देगा मुफ्त में शिक्षा
नयी दिल्ली/ शिमला। पुलवामा आतंकी संहार के बाद पूरे देश में देशभक्ति और शहीदों के लिए कुछ करने की भावना उफान पर है। इसी क्रम में वीर सपूतों शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन के नौणी स्थित चिन्नमय विद्यालय ने इनकी मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है. शहीदों की याद मे किए गए एक केंडल मार्च के दौरान स्कूल के निदेशक डॉ. सुनील ढांड ने कहा कि उनका स्कूल न सिर्फ पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा, बल्कि देश के लिए शहीद होने वाले सभी शहीद जवानों के बच्चों के लिए भी यही सुविधा मिलेगी। अभी तक देश के लिए जितने भी जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके बच्चों को भी स्कूल प्रबंधन ने मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. इतना ही नहीं मुफ्त शिक्षा के साथ साथ बच्चों के लिए बोर्डिंग की सभी सुविधाए भी निशुल्क दी जाएगी.। और नये सत्र के लिए शहीद परिवारों सेह संपर्क किया जाएगा।
Latest Post