चंडीगढ़ / पंचकूला। पुलवामा आतंकी आत्मघाती संहार के बाद राज्य के संदिग्ध गतिविधियों वाले छात्रों और नागरिकों पर कार्रवाई आरंभ कर दी है। पंचकूला के छात्र द्वारा आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद”के फिदायीन हमले को सराहने वाली पोस्ट आयी सामने आयी है। इससे संबंधित लोगों की तलाश आरंभ हो गयी है।
पंचकूला के बरवाला स्थित स्वामी देवी दयाल कॉलेज के कश्मीरी छात्र को सस्पेंड किया जा चुका है। इसकी गतिविधियों की तफशीश की जा रही है।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाले वकार अली शाह नाम के छात्र को ससपेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर पुलवामा में आतंकी संगठन “जैश ए मुहम्मद” के फिदायीन हमले के बाद देशविरोधी पोस्ट के चलते सस्पेंड किया गया था। ससपेंड। फिदायीन हमले के बाद वकार अली शाह ने सोशल मीडिया पर *”Jaish the best…..more to come” लिखा था। इस प्रतिक्रिया पर खुफिया नज़र लगी वकार अली शाह द्वारा इसके पहले भी कई बार देश विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी। जिसमें Luv uhh Pak” लिखी एक पोस्ट भी शामिल है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है छात्र।
स्वामी देवी दयाल कॉलेज में बी टेक का छात्र है वकार अली शाह।नौ जनवरी को एग्जाम खत्म होने के बाद अपने घर कुपवाड़ा गया था।
वापस आने के बाद अब वह फिर 12 फरवरी को कुपवाड़ा चला गया था।
तब से अब तक वकार अली शाह नही लौटा है।
तमाम सूचना और खुफिया सूत्रों की कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पंचकूला पुलिस ने मामले में जांच की शुरू कर दी है। इसके अलावा ढेरों लोगों की संदिग्ध गतिविधियों और पोस्ट पर भी नज़र रखी जा रही है।