जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने पुलवामा के आस-पास के गांवों में सर्च ऑपरेशन आरंभ कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने अभी तक पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है, इन युवकों को जम्मू-कश्मीर के दो गांवों से हिरासत में लिया गया हैउल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। सुरक्षाबल आतंकियों पर एक्शन करने के लिए कुछ भी बड़ा फैसला उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं। जिसके बाद से ही देश में गुस्सा है. गुरुवार शाम को आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबल ने आस-पास के करीब 15 गांव में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था।शुक्रवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया जाएगा। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में कहा है कि इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है, उनका मानना है कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी। प्रधानमंत्री ने सख्त रवैया अपनाने के लिए कुछ समय मांगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बार सबक सिखाना ही पड़ेगा।