प्रयागराज कुंभ में फिर लगी आग, बचे राज्यपाल लालजी टंडन
कुंभ मेले में आग की घटनाएं थम नहीं रही है। मंगलवार देर रात कुंभ मेले में फिर भीषण आग लग गई। आग बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैम्प में लगी। घटना सेक्टर बीस के अरैल इलाके के त्रिवेणी टेंट सिटी में हुई है। इसी टेंट सिटी में लालजी टंडन रुके हुए थे।
हादसे में किसी तरह फौरन राज्यपाल लालजी लालजी टंडन को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिस वक्त आग लगी लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। आग में टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी व अन्य सामान जल गए। आग लगने के बाद टंडन को बचाकर रात करीब साढ़े तीन बजे कुंभ मेले से सर्किट हाउस में शिफ्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक आग रात करीब ढाई बजे लगी थी।
अमिताभ शाह और योगी, संगम में लगाई डुबकी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज कुंभ में पहुंचे। शाह लगभग चार घंटे तक कुंभ मेला क्षेत्र में रहें। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे । वहां से अमित शाह, सीएम योगी समेत अन्य मंत्रियों के साथ संगम नोज पहुंचे। यहां अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई। अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंतल नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरि गिरि, योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। ।।