नयी दिल्ली लोकसभा चुनाव की आहट तेज होते ही हरियाणा सरकार ने सरकारी खजाने को युवाओं के लिए खोल दिया है। शादी योग्य लड़कियों के लिए 21 हजार रुपए और पढ़ें लिखे युवाओं को कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने के लिए एक लाख रूपए का आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री खट्टर ने इसके लिए जरुरत मंद लड़के लड़कियों को आवेदन करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर विभिन्न माध्यमों के जरिए आवेदन करने के केंद्र को सार्वजनिक किया है। सांसद विधायक पार्षद और सरपंच मुखिया स्तर पर आवेदन जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को आवेदन जमा कराने और राशि प्रदान करने कराने में सहायता करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि शादी विवाह के लिए मददगार साबित होने की कोशिश से पार्टी की छवि बेहतर संभव है।–: मुख्यमंत्री की पहल से उम्मीद है कि 15 फरवरी से पहले अनुदान और वित्तीय सहायता का वितरण आरंभ हो जाएगा। मोटे तौर पर मार्च माह के आरंभ में चुनाव के तारीखों का बन ऐलान कर दिया जाएगा। आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। जिससे बचने के लिए ही हरियाणा सरकार इससे पहले सरकार खजाने को खोल दिया जाए। मोटे तौर पर शादी विवाह की योग्य लड़कियों और बेरोजगार शिक्षित युवकों की कोई निश्चित संख्या सरकार के पास नहीं है। सरकार इस योजना से लाखों परिवारों के पार्टी से जुड़ने की उम्मीद है।