एनडीए और यूपीए की लोकसभा चुनाव की तैयारी
नयी दिल्ली पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार के साथ ही यूपीए और एनडीए की राजनीति और रणनीति में भारी बदलाव के संकेत को लेकर दोनों तरफ हलचल है। दोनों दलीय संगठनों में उठापटक मान मनौव्वल रूठा रूठी असंतोष और नाराजगी का दौर जारी है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले की रणनीति और राजनीति में बदलाव के संकेत लगभग तय है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में काफी तनातनी के बाद अंततः मुख्यमंत्री का चयन हुआ। सभी सूबे के मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार भी संभाल लिया है। मगर आखिर कार कितने-कितने दिनों की है यह कुर्सी ?इस कयास को लेकर भी खासकर भोपाल और जयपुर का बाजार गरम हो चुका है।