किसानों के बहाने मोदी पर हमला
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्ज माफ़ी की मांग को लेकर देशभर के 260 किसान संगठनों से जुड़े करीब एक लाख से भी अधिक किसानों कि जमावड़ा दिल्ली में हुआ। आल इंडिया संघर्ष कोआर्डिनेशन कमेटी (AIKSCC) के बैनर तले देश भर से आए किसानों का यह महासम्मेलन या जमावड़ा है। किसान मुक्ति मोर्चा ने संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि संकट पर विशेष चर्चा कराने की मांग की है। किसानों का दावा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिला पा रहा है। कर्ज के दवाब में पिछले एक दशक के दौरान कोई तीन लाख से भी अधिक किसानों ने आत्महत्या की है। हर साल 30-32 हजार किसानों का आत्महत्या किसी भी महामारी से भी अधिक है।