महाराष्ट्र के सांगली जिले के तासगाव के कवठेएकंद गांव में श्री सिद्धनाथ कोल्ड स्टोअरेज को भीषण आग लगी । आग में करोडो की किशमिश जलकर खाक हुआ है । शॉर्ट सर्किट से दोपहर 3 बजे लगी थी आग । कोल्ड स्टोरेज में20 kg किशमिश पर बॉक्स के एक लाख 15 हजार बॉक्स थे । हर एक बॉक्स मे होती है । तासगांव और विटा शहर से आई हुई 3 दमकल की गाडीयो ने आग बुझाई ।