मुंबई, महाराष्ट्र: बौंक ऑफ बडौदा, विजय बैंक और देना बैंक के विलय की घोषणा के बाद मंगलवार को देना बैंक के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली। 1 लाख 72 हजार करोड़ का व्यापार करने वाले देना बैंक के शेयर 20 प्रतिशत बढ़त के साथ 19.10 रुपय पर खुला।
वहीं शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी फिर से नीचे आ गिरे। सेंसेक्स 150 अंक के साथ 37,745 पर चढ़ा वहीं निफ्टी 30 अंक के साथ 11,411 पर। लेकिन बाजार की अस्थिरता के बाद इनमें गिरावट आ गयी।
आपको बता दें की फिलहाल रुपये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भी काफी गिर रहा है। 1 अमेरकी डॉलर के मुकाबले रुपये 72 पहुंच चुका है। इसके साथ ही भारत का वित्तीय घाटा भी जीडीपी के 2.5 प्रतिशत पहुंच गया है।