श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार रात को कमर्शियल मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 42 के जरिए ब्रिटेन के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
इसरो ने 33 घंटे तक चली उल्टी गिनती के बाद रात 10:08 बजे श्रीहरिकोटा रेंज के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से पीएसएलवी-सी42 को लॉन्च किया। उपग्रहों से जंगलों की मैपिंग और आपदाओं की जानकारी मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक लॉन्चिग पर बधाई दी।
Congratulations to our space scientists! ISRO successfully launched PSLV C42, putting two UK satellites in orbit, demonstrating India's prowess in the competitive space business. @isro
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2018