इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर के दो आंतकी लाल किले से गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इनमें से एक का नाम परवेज और दूसरे का जमशेद है। ये दोनों आईएसजेके के आतंकवादी हैं। इन्हें दिल्ली पुलिस के विशेष सेल द्वारा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

स्पेशल सेल के डीसीपी ने बताया कि कल रात 2 आतंकवादियों को लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि उनके पास से मिले हथियार यूपी से मंगवाए थे। ये दोनों कश्मीर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था।

इससे पहले जून 2018 में यूसुफ नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। वह लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर गाजियाबाद में रह रहा था। वह सऊदी अरब में रह रहे कुछ लोगों के संपर्क में था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.