तिरुवनंतपुरम, केरल: केरल में आई भयानक बाढ़ से आठ अगस्त से अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 265 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लापता हैं जबकि विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य बड़ी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
आपदा प्रबंधन राज्य नियंत्रण कक्ष के हालिया आंकड़ों के मुताबिक केरल का पहाड़ी जिला इडुकी में एशिया का सबसे बड़ा बांध है और यहीं से पिछले 26 साल में पहली बार पानी छोड़ा गया था। यह स्थान सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हुआ है और यहां अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लापता हैं।
इस जिले में बड़ी मात्रा में मसाले और चाय की खेती होती है और यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।त्रिशूर में 43, एर्नाकुलम में 38, अलापुझा में 34 और मल्लापुरम में 30 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में भयानक बाढ़ से हुई जान-माल की क्षति की वजह से ओनम का त्योहार फीका पड़ा है। हालांकि फिर भी लोग इसे सामान्य रूप से मना रहे हैं। सरकार की ओर से कल जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी मोबाइल एप्प, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय निकाय के जरिए दर्ज की जाएगी और इसके आधार पर मुआवजा वितरित किया जाएगा।