जबलपुर, मध्यप्रदेश: आरक्षण के विरोध में अब तक का सबसे अनूठा आंदोलन दिखा जिसमे केंद्र के पूववर्ती आरक्षण को समर्थन देने वाली सरकारों व आरक्षण के निर्माता की 6 अर्थियों की शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन राष्ट्रीय आरक्षण पीड़ित वर्ग मोर्चा के द्वारा संस्कारधानी में किया गया। मोर्चा के संयोजक पंडित खम्परिया ने बताया कि जब तक केंद्र की सरकार जातिगत आरक्षण को समाप्त नहीं करती व आर्थिक आधार पर सभी जातियों को आरक्षण नही देती तब तक यह आंदोलन निरंतर चलता रहेगा और अब इस आंदोलन की उग्रता मराठा आंदोलन जिस प्रकार से महाराष्ट्र में उग्रता प्रदर्शित कर रहा है अब प्रदेश में भी इसी प्रकार की उग्रता राज्य सरकार को दिखेगी।
मोर्चा के प्रभारी दीपक पचौरी ने कहा कि वर्तमान में विधायक और सांसद सवर्णों के विरोधी हैं जो सवर्णो की आवाज़ को दबाना चाहते हैं इसलिए अब आगामी विधानसभा व लोकसभा में सवर्ण बहुल्य क्षेत्र में पंडित अमित खम्परिया को प्रत्याशी बनाकर विधानसभा में भेजकर सवर्णों की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा। आनंद मोहन पाठक ने कहा कि उक्त आंदोलन जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अब सरकारों को जागना होगा सवर्ण स्वयं में शक्ति है जिसकी बात को दरकिनार अब नही किया जा सकता।