ट्रैफिक रुल्स को लेकर असम पुलिस का ट्वीट एसआरके को क्यों भाया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुवाहाटी, असम: सोशल मीडिया पर फॉलो ट्रैफिक रूल्स को लेकर किए गए ट्वीट ने सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया है कि बॉलीवुड के किंग खान भी इसे शेयर करने पर मजबूर  हो गए। दरअसल, असम पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी और जलुकबाड़ी पुलिस के एसीपी पंजीत दुवरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज भेजा, जिसमें एक फोटो पर ‘यातायात नियमों को कृपया पालन करें’ लिखा हुआ था। एसीपी पंजीत ने जिस फोटो को शेयर किया था उसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया’ ले जाएंगे का पोज था।

 

एसीपी पंजीत के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील भरा पोस्ट शेयर किया करने के बाद वह मैसेज किंग खान को इतना भाया कि उन्होंने रिट्वीट कर लिखा ‘ द बेस्ट मैसेज आर्इ थिंक दिस पोज हैज कंवेड। प्लीज प्लीज फॉलो ट्रैफिक रूल।

किंग खान के द्वारा किए गए रिट्वीट से असम पुलिस काफी उत्साहित हैं। बता दें कि असम की पुलिस पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। इसके साथ ही राज्य में सोशल मीडिया का लेकर फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए साइबर डोम का गठन भी किया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.