आध्यात्मिक गुरु दादा वासवानी का 99 साल की उम्र में निधन

आध्यात्मिक गुरु दादा वासवानी का पुणे मे आज निधन हो गया है । दादा वासवानी ‘साधु वासवानी मिशन’ के भी प्रमुख थे।गुरुवार सुबह 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। साधु वासवानी मिशन पुणे में स्थित एनजीओ है, जिसके दुनिया भर में कई केंद्र हैं।

दादा वासवानी का जन्‍म पाकिस्‍तान के हैदराबाद में दो अगस्‍त 1918 को एक सिंधी परिवार में हुआ था। इस साल वह पूरे 100 वर्ष के हो जाते, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके 99वें जन्मदिन समारोह को संबोधित किया था। दादा वासवानी 150 से ज्‍यादा किताबें भी लिख चुके हैं।

दादा वासवानी ‘साधु वासवानी मिशन’ के प्रमुख थे। ये संस्‍था शहर में कई शिक्षण संस्‍थान और अस्‍पताल चलाती है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संस्‍था के एक इंटरनेशनल स्‍कूल का पिछले दिनों उद्धाटन भी किया था। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी लगातार इस संस्‍था में जाते थे। दरअसल, दादा के अनुयायी पूरे विश्‍व में फैले हुए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.