ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 301.88 अंक यानि 0.83 फीसदी बढ़कर 36,567.81 पर और निफ्टी 93.50 अंक यानि 0.85 फीसदी चढ़कर 11,041.80 पर पहुंच गया। इसके पहले सैंसेक्स ने 29 जनवरी 2018 को 36444 का स्तर छूआ था।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.54 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है।
RIL 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी
कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.9 फीसदी की तेजी दिख रही है। शेयर 1058 के भाव पर कारोबार कर रहा है। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को 6.69 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। बुधवार को आरआईएल का मार्केट कैप 6.55 लाख करोड़ रुपए था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 219.2 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,700.5 के स्तर पर, नैस्डैक 42.6 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 7,716.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 19.8 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,774 के स्तर पर बंद हुआ है। जापान का बाजार निक्केई 245 अंक यानि 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 22,176 के स्तर पर, हैंग सेंग 85 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28,396 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,980 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।