मानसून ने देशभर में दस्तक दे दी है. अगर आप इस मौसम में कहीं दूर घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. लो कॉस्ट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए मेगा मानसून सेल को शुरू किया है. स्पाइसजेट के इस ऑफर से अब आप मात्र 999 में हवाई सफर कर सकेंगे. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच टिकट को बुक कराना होगा. 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच टिकट बुक करवाने से यात्री 8 अक्टूबर तक यात्रा कर सकेंगे. वहीं इस ऑफर के तहत यात्रियों को सीट, खाने, स्पाइसमैक्स आदि सुविधाओं पर 20 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करनी होगी. आपको बता दें कि सेल ऑफर केवल एक तरफ की यात्रा पर ही लागू होगा. ग्रुप बुकिंग कराने पर आपको इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. कैंसिल कराने पर पैसा वापस मिलेगा, हालांकि थोड़ा पैसा काटा जाएगा. यात्री अपने यात्रा की तारीख, उड़ान का समय बदलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए पैसा देना होगा. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टिकट की बुकिंग होगी.