मुंबई में ओवरब्रिज का स्लाबे गिरा 4 लोग घायल, ट्रेन सेवा ठप
मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक ओवरब्रिज का स्लैब गिर गया. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। ये ब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास था, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है। यह हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के बाद ट्वीट कर कहा की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं जल्द से जल्द राहत कार्य बढ़ाने को कहा गया है।
Part of Road Over Bridge has fallen on tracks near Andheri Station impacting rail traffic. Directed officials to speed up repair work and rapidly restore traffic in close coordination with other departments. I have also ordered an enquiry by Commissioner of Rail Safety.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 3, 2018
हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने भी इस बारे में ट्वीट किया| पुलिस ने बताया कि ब्रिज गिरने के बाद मौके पर सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को किया जा रहा है| मौके पर पुलिस पहुंच गई है, अभी ट्रैफिक रोका गया है|
Part of Gokhale Bridge, connecting Andheri East to West has collapsed affecting the overhead wires too.Trains on the western line are affected.BMC,Fire Brigade as well as RPF Staff & Officers are deputed on spot for support.Traffic above & below the bridge is stopped for now pic.twitter.com/LMcKmwyDCh
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 3, 2018
मुंबई में पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है| मंगलवार को भी जिस दौरान ब्रिज गिरा है, वहां पर बारिश ही हो रही थी|