आज सोमवार के दिन परिसर मेंटीकमगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर मे एक अजीब और गरीब हरकत सामने आयी है। यहां परिसर के सामने लगे BSNL टॉवर पर आज एक युवक चढ़ गया। अपनी परेशानियों के चलते परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा ।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी तंगहाली से काफी परेशान था। प्रार्थी ने अपनी परेशानी को लेकर 6 मांगों का एक पत्र भी लिया हुआ था। जिसमें उसने अत्यधिक गरीब होने के बावजूद गरीबी रेखा से नीचे की सूची में नहीं रखा गया, सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है।
युवक के मुताबिक उसके पास रहने तक को मकान भी नहीं है। सरकार द्वारा उसका नाम सरकारी आवास योजना में आने के बावजूद हटा दिया गया। उपर से युवक ने साहूकारों से काफी धन उधार ले रखा है जिसे ना चुका पाने पर उसे दिन पर दिन प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। इन सब परेशानियों से आजिज आकर पवन नाम का यह शख्स आत्महत्या करने के उद्देश्य से टॉवर पर चढ़ गया। हालांकि बाद में काफी मान-मनौव्वल के बाद उसे टॉवर पर से नीचे उतारा गया।