मोदी ने मगहर में संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखी, उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में पहुंचे हैं पीएम
संत कबीरनगर: मोदी गुरुवार को संत कबीरनगर के दौरे पर पहुंच रहे है जहा वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । कुछ देर पहले ही मोदी लखनऊ पहुंचे है और यहां से वो संत कबीरनगर के लिए रवाना होंगे । मोदी संतकबीर जिले के मगहर मई कबीर की समाधि के दर्शन किया और मज़ार पर चादर चढाई । प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर अकादमी की आधारशिला रखी। पीएम मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे प्रचार की शुरूआत के तौर पर भी देखा जा रहा है।
मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप मई देखा जा रहा है । ये भी कहा जा रहा है कि मोदी इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल बजाएंगे , बल्कि विरोधियो पर भी जमकर निशाना साधेंगे ।