ग्राम पंचायत विरोल बड़ी में सरकार की जन कल्याण एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत विरोल में नवनिर्मित किसान सेवा केंद्र, ग्रामीण गौरव पथ, यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण और पिछले कई सालों से चल रहे छोटी विरोल से पलादर तक के रास्ते को डामरीकरण करने का शिलान्यास सांसद देवजी एम. पटेल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, प्रधान टाबाराम मेघवाल, सरपंच निलम कंवर की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कार्यकाल में जनता के कई विकास कार्य करवाकर फायदा पहुंचाया है। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर आम आदमी का ध्यान रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजना को निकालकर लोगों को फायदा पहुंचाया है। इस दौरान विकास अधिकारी अर्जुनसिंह दुर्गाराम चौधरी, महामंत्री गणपत पुरोहित पालड़ी , मदन चौधरी,अमृत चौधरी, नारणाराम चौधरी, बाबुनाथ गुंदाऊ, शेतांसिह दांतिया, गजेन्द्रसिंह विरोल, ग्राम विकास अधिकारी जयंतीलाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सांचौर. बड़ी विरोल में सड़क का लोकार्पण करते अतिथि।