पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के लिए पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का नामांकन एक चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को खारिज कर दिया। अधिकारी ने इसका आधार 2013 के पेशावर हाईकोर्ट के फैसले को बनाया, जिसने उनके चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।
74 वर्षीय मुशर्रफ ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित चित्राल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 2013 में पेशावर हाईकोर्ट द्वारा चुनाव लड़ने पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ मुशर्रफ ने सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका दाखिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नामांकन दाखिल करने की छूट तो दे दी थी लेकिन यह शर्त रख दी थी कि उन्हें 13 जून को कोर्ट में पेश होना होगा। जब वे खुद पेश नहीं हो पाए तो पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व तानाशाह को सशर्त दी गई इजाजत वापस ले ली। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
मुशर्रफ ने कराची से भी नामांकन दाखिल किया है। वहां उन्हें चुनाव अधिकारी के सामने मंगलवार शाम तक पेश होना था। अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण यह नामांकन भी खारिज हो जाएगा।