एक कांग्रेसी भाई की सुनिए उनसे जब पूछा गया कि आपका मकान खाली क्यों हो गया, तो मियां चौक गए। फिर याद दिलाया गया कि इधर देश राजपथ पर योग दिवस पर मय पीएम के उठक-बैठक कर रहा है और उधर दस जनपथ से लेकर तुगलक लेन तक सब खाली। राहुल, सोनिया, प्रियंका बच्चे सब एक साथ विदेश। वह भी राहुल बाबा के जन्म दिन के ठीक एक दिन बाद ही। वैसे भी बाबा कुंआरे ही कहे जाते हैं और विदेश में जन्मदिन पर जरूर जाते हैं। सुनते ही भाई ताड़ गए। तपाक से बोल पड़े। भाई मोदीजी के राज में कौन रहेगा। अब बताइए भला वह अडवाणी जी को भी आसन कराने पर तुले हैं।