छोटी नदियां बीमार हुई तो न किसान बचेंगे न गंगा- जल पुरुष राजेन्द्र सिंह*

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

इलाहाबाद/ नयी दिल्ली। छोटी नदियां बचाओ अभियान और जल बिरादरी के शिविर में छोटी छोटी नदियों को बचाने के लिए देश भर के जल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। तरुण भारत संघ के संस्थापक जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक छोटी नदियों की सेहत ठीक नहीं होती, न भारतीय समाज स्वस्थ रह सकता है और न गंगा। इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानन्द ने कहा कि जो राजा अपनी प्रजा की रक्षा न कर सके, उसको गंगा माफ नहीं करती।
जलपुरुष के नाम से विख्यात  राजेन्द्र सिंह ने कहा, देश में छोटी नदियो को कब्जा मुक्त करने, नदियों के वन क्षेत्र को बचाने की लड़ाई छेडऩी होगी। उत्तर प्रदेश बार कैन्सिल के सदस्य और पूर्व अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि नदी के हक में कानून है, अधिवक्ताओ की टीम कोर्ट के अंदर और सड़क पर नदी की लड़ाई में साथ खड़ी होगी।… उपस्थित जनसमूह ने जोर दिया कि यदि जल है तो कल है, तो जल के स्त्रोतो  की रक्षा करना सबसे जरुरी है। इस मौके पर  जल की रक्षा के लिए आंदोलन ‌‌‌‌‌‌करना जरुरी है। 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.